जायस:विकास का दिखा परिणाम, जीत का मिला प्रमाण
March 06, 2025
जायस/अमेठी। अमेठी जनपद तहसील तिलोई के ग्राम सभा आगौना के चुनाव मे स्थानीय शासन व प्रशासन की बेहतर भूमिका रही निपष्य चुनाव के उपरांत 21/2/24 शान्ति पूर्ण ढंग से साकुशल मतो कि गिनती के उपरान्त खुशियों का इजहार करते हुये संदीप शुक्ला पहुचे थे अपने ग्रह आवास जहा जनता ने अपने प्रधान के जीत को लेकर अभिनंदन करते नजर आ रहे थे। जिसके उपरान्त आगौना प्रधान को तिलोई ब्लाक परिसर मे विभागीय अधिकारियों ने सह सम्मान से जीत का प्रमाण पत्र सौपते हुये आगौना ग्राम सभा कि जिम्मेदारी पुनरू दी है। आपको को बताते चले की तिलोई तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा आगौना मे ग्राम प्रधान के मृत्यु होने के पश्चात शासन के द्वारा उपचुनाव का 19/2/25को होना सुनिश्चित हुआ था। जिसमे इसी ग्राम सभा के दो बडे दिग्गज वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने अपना अपना भविष्य अजमाया था। लेकिन फैसला जनता के हाथों मे था फर्क बस इतना था कि पूर्व प्रधान का कार्यकाल 40 सालों का रहा और वर्तमान प्रधान का कार्यकाल 4 सालो का था जनता ने जब दोनो प्रधानों के द्वारा किये गये विकास को अपने तराजू मे तौला तो वर्तमान प्रधान संदीप शुक्ला का 4 साल का विकास का पलरा 40 साल के विकास पर भारी पडा। और भारी बहुमत से जनता ने एक बार फिर उपचुनाव पुन रू जीताकर संदीप शुक्ला के सर पर जीत का सेहरा बांध दिया। चुनाव के दौरान पक्ष व विपक्ष के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप खूब चला लेकिन अगर वर्तमान प्रधान संदीप शुक्ला कि बात करे तो संदीप शुक्ला इसी ग्राम सभा के निवासी है। पिता जी इनके बहुत ही नेक साफ छबि वाले ईमानदार इन्सान है! यही नही एक जिम्मेदार सरकारी पद पर अपनी सेवाये देते चले आ रहे है। संदीप शुक्ला दो भाइयो मे सबसे बडे भाई है। छोटा भाई व्यापार जगत मे बेहतर श्रेणी के अन्तर्गत अपनी पहचान बना रखें है। संदीप शुक्ला स्वंम एक बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलर है । जो आज से नही आदि से है। परिवार इनका बेहद सरल ईमानदार छवि का है। ग्राम सभा की गरीब जनता इन्हे अपना मसीहा मानती है। देखा जाये तो ये पुस्तैनी किसी राज घराने से कम नही नजर आते है। बडे ही सहन शीलता सरल स्वभाव वाले के संदीप शुक्ला व्यक्ति है। इस कम उम्र मे मालिक ने हर चीजो से इन्हे नवाजा है। यही नही जनता कि माने तो संदीप शुक्ला राजनीति मे नही आना चाहते थे लेकिन अगौना ग्राम सभा की जनता की मांग को लेकर चार साल पूर्व ग्राम सभा आगौना से ग्राम प्रधान का चुनाव लडे और जीत हासिल की तब से अब तक जनता के रूके हुये सारे विकास को क्षेत्र मे तेजी से दौडाया। जिसका नतीजा उपचुनाव मे पुनरू देखने को मिला संदीप शुक्ला के द्वारा ग्राम सभा मे किये गये विकास का परिणाम आपके सामने हाल मे होने वाले ग्राम सभा उपचुनाव मे साफ तौर से दिखाई पडा।