अमेठीः महिला शिक्षा महिला सशक्तिकरण एवं नारी चेतना पर हुआ व्याख्यान
March 06, 2025
अमेठी। रानी सुषमा देवी महिला पी.जी कॉलेज अमेठी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने लक्ष्य गीत और संकल्प गीत गाया तत्पश्चात सभी छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई करते हुए, श्स्वच्छ भारत स्वस्थ भारतश् के अंतर्गत महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके पश्चात छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित रैली निकाल करके सड़क पर आते जाते दो पहिया वाहनों को रोक कर हेलमेट के लिएऔर चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट के लिए प्रेरित किया। सायंकालीन बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में आर्मी मेडिकल क्रॉपस मैनेजमेंट ऑफिसर धनंजय मिश्रा शामिल हुए। धनन्जय मिश्र ने शिविरात्रियों के बीच महिला शिक्षा,महिला सशक्तिकरण एवं नारी चेतना पर छात्राओं को प्रेरित किया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह ने देश के विकास में महिलाओं के भागीदारी के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. पूजा सिंह एवं पुनीता तिवारी ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।