अमेठीः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर निकली रैली
March 06, 2025
अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री रामबली सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिण्डोरिया में आयोजित सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने चयनित गांवो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर रैली निकाला। स्वयं सेवक सेविकाओ ने घर- घर जाकर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया तथा दीवारों पर इस संबंध में स्लोगन लिखा। स्वयं सेवकों सेविकाओं द्वारा मध्याह्न भोजन के उपरान्त उक्त विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विज्ञान विभाग के डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज बेटों की अपेक्षा बेटियां ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही हैं जिसका श्रेय सरकार को जाता है। गोष्ठी में डॉ विजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉ विवेक सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमाधिकारी सहित रितेश, कुमार मंगलम, अभिनंदन, प्रांजल, तनवी, श्रेजल, ज्योति, शिवा आदि ने विशेष योगदान दिया ।