अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र से दिल्ली तक शोक
January 28, 2026
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन हादसे की खबर सामने आने के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक शोक की लहर दौड़ गई है. महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली. महाराष्ट्र सरकार ने यह जानकारी दी है. इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई.
फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह विमान सुबह 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुआ था और इसे 8:50 बजे बारामती एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले, सुबह 8:48 बजे हादसा हो गया. बताया गया है कि लियर जेट 45 विमान (VT-SSK) जब बारामती एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया और हादसे के बाद उसमें आग लग गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि विमान में कुल 5 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई.
अजित पवार पुणे जिले के अपने गृह क्षेत्र बारामती जा रहे थे. उन्हें जिला परिषद चुनाव से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करना था. पुणे के पुलिस अधीक्षक संदीप गिल ने बताया, 'अब तक छह शव अस्पताल भेजे जा चुके हैं. हादसे के तुरंत बाद पहले तीन शव बरामद किए गए थे.' अजित पवार के करीबी सहयोगी किरण गुर्जर ने भी पुष्टि की है कि अजित पवार समेत सभी छह लोगों को मृत अवस्था में लाया गया.'
बारामती एयरपोर्ट के मैनेजर शिवाजी तावड़े ने बताया कि 'विमान VT-SSK लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह रनवे से किनारे चला गया और टकराते ही उसमें विस्फोट हो गया. यह विमान मुंबई से चार्टर किया गया लियर जेट 45 था.'
बारामती एयरपोर्ट पहले एक निजी कंपनी के पास था, लेकिन हाल ही में इसका संचालन महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को सौंपा गया था. हादसे को लेकर जांच जारी है और प्रशासन की ओर से आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
