दोस्त ने नहीं दिया लाइटर तो ले ली जान, कार से कुचल दिया
January 28, 2026
कर्नाटक के बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में रविवार को एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खेल की भावना उस समय मातम में बदल गई, जब मैच खत्म होने के बाद एक खिलाड़ी ने अपने ही साथी खिलाड़ी की हत्या कर दी. 33 साल के प्रशांत और 37 साल के रोशन हेगड़े दोनों एक ही मैदान पर पहले क्रिकेट खेले, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद प्रशांत और रोशन एक साथ मैदान से निकले और जश्न मनाने के लिए एक मॉल के पीछे खुले मैदान में पार्टी करने बैठ गए. वहां शराब पीने के दौरान एक मामूली सिगरेट लाइटर को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. नशे की हालत में यह बहस इतनी हिंसक हो गई कि उन्होंने एक-दूसरे पर बीयर की बोतलों से हमला किया, जिसमें रोशन की जीभ पर चोट लग गई.
झगड़े के बाद जब आरोपी रोशन हेगड़े अपनी टाटा सफारी (SUV) लेकर जाने लगा, तो प्रशांत उसे रोकने के लिए कार के फुट-रेस्ट पर लटक गया. गुस्से में आए रोशन ने कार की रफ्तार तेज कर दी और प्रशांत को जानबूझकर एक पेड़ और दीवार में टक्कर मार दी. सिर और छाती में गंभीर चोटें लगने के कारण प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई.
इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया है. कार में लगे डैशकैम की फुटेज पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत बनी है, जिसमें यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
