कन्नौज: प्रथम आईएएस अधिकारी व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 88 वी जयंती केक काटकर बनाई गई
January 05, 2026
छिबरामऊ/ कन्नौज । तहसील परिसर में कठेरिया समाज के प्रथम आईएएस अधिकारी अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश वी कठेरिया समाज कल्याण समिति के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र कठेरिया जी की 88 जयंती कठेरिया समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज पदाधिकारी वी कठेरिया समाज के लोगों द्वारा के काटकर मनाई गई कठेरिया समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष कन्नौज राजेश कुमार कठेरिया एडवोकेट ने बताया की स्वर्गीय रमेश चंद्र जी ने कठेरिया समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए समाज में जो लग जागी वह कठेरिया समाज कभी नहीं भूलेगा स्वर्गीय रमेश चंद जी ने कठेरिया समाज के गरीब छात्रों के लिए इटावा में अपने निजी खर्चे से कठेरिया छात्रावास बनाया जिसमें कठेरिया समाज के कई जनपदों के गरीब छात्रों ने रहकर पढ़ाई की और आज छात्रावास में रहकर पढ़े कई छात्र सरकारी सेवा में है जिससे समाज का विकास हुआ और शिक्षा का प्रचार प्रचार हुआ कठेरिया समाज योगदान को कभी नहीं भूलेगा इस अवसर पर कठिया समाज के लोगों ने समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रताप कठेरिया, जिला संगठन मंत्री सुभाष कठेरिया जिला संगठन मंत्री महेंद्र कठेरिया, ब्लॉक अध्यक्ष छिबरामऊ राधा रमन कठेरिया , सुनील कठेरिया, राहुल कठेरिया अजीत कठेरिया एडवोकेट,अमन कठेरिया एडवोकेट, राम आसरे कठेरिया एडवोकेट, निक्की कठेरिया एडवोकेट, जितेन्द्र सिंह सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे (राजेश कुमार कठेरिया एडवोकेट जिला अध्यक्ष कठेरिया समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज सहित कई लोग मौजूद रहे।
