मिर्जापुर। जितेन्द्र कुमार नि0 मझवा बजार थाना कछवा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी सूचना शनिवार को थाना कछवा की साइबर सेल में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से दी गई। जिनके द्वारा दो अलग अलग शिकायत क्रमशः 33101260001836 व 33101260001850 किया गया और बताया गया कि ठग द्वारावाट्सएप्प पर लिंक भेजकर दो बार में कुल 9,538ध्- रु0 ट्राँसफर करा लिया गया था । इस संबंध में आवेदकके प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवा की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी ।
“सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थाना कछवा की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ठगी की गई कुल धनराशि 9538ध्-रु०वापस कराए गये। पैसे वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कछवा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई।
