छिबरामऊ/कन्नौज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा गठित डिजिटल प्रकोष्ठ (क्पहपजंस ब्मसस) के अंतर्गत व्यापारियों को डिजिटल युग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारियों को ऑनलाइन प्रेज़ेंस, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल पेमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर संगठन की कार्यकुशलता और तकनीकी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए गौरव त्रिपाठी को आईटी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किए जाने की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने कहा कि डिजिटल प्रकोष्ठ के माध्यम से व्यापारियों को ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान से जोड़कर उन्हें नए व्यावसायिक अवसरों से अवगत कराया जाएगा तथा संगठन की गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव त्रिपाठी ने संगठन के प्रति आभार जताया और कहा कि बदलते समय में व्यापारियों के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यमों को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर व्यापारियों को तकनीकी रूप से जागरूक एवं प्रशिक्षित करने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज दीक्षित एवं अंकित तिवारी, जिला महामंत्री आशीष वर्मा, उपाध्यक्ष अतुल वर्मा एवं राबिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल सहित उमेश राठौर, अंशु पाल एवं धीरज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने डिजिटल प्रकोष्ठ की इस पहल की सराहना करते हुए इसे व्यापारियों के हित में एक दूरदर्शी कदम बताया।
