Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: टोकरी बुनकर के लाभार्थी महत्वाकांक्षी योजना "विश्वकर्मा योजना"से बंचित,लोगो ने किया प्रदर्शन।

सैकड़ो की महिलाओं व पुरुष ने कलेक्ट्रेट पर पहुच सीडीओ के नाम डीएम को ज्ञापन सौपा।

सोनभद्र। जनपद के विभिन्न प्रार्थीगण ब्लाको जैसे चोपन, दुद्धि, म्योरपुर, रॉबर्ट्सगंज, नगवा, कोन, घोरावल, आदि मे हम लोग जन्मो से ही बास कि टोकरी बनाने का काम करते आ रहे है और यह हमारा पेशा रहा है आज से दो वर्षों पूर्व चोपन, दुद्धि, ब्लाक के कुछ प्रशिक्षार्थी गण प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में तथा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री उद्योग उद्यमिता योजनाओं में प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा एन. आर. एल. एम. विभाग द्वारा 18 ट्रेड मे टोकरी बुनकर में भी प्रशिक्षण लिए है हम प्रार्थीगण से कहा गया था कि आप लोगो को भारत सरकार से रोजगार हेतु अपने जिले में आधुनिक मशीने जैसे बास क्रॉस मशीन, बम्बू स्प्लिटर मशीन, बम्बू स्लाइसर मशीन, जेट सा आदि लगवाया जायेगा तथा उसमे विभिन्न प्रकार मे बास का सामान बनवाया जायेगा, साथ मे नियमित रोजगार का अवसर भी मुहैया कराया जायेगा, इस योजना के तहत भारत के विभिन्न राज्यों, जिलो, आदि मे लघु उद्योग विभाग के माध्यम आधुनिक मशीन लगा कर ट्रेड अनुसार लाभार्थियों को नियमित रोजगार दिया जा रहा है निवासी गण के उपरोक्त बातो को संज्ञान में लेते हुए इस योजना मे हमें लघु उद्योग के माध्यम से मशीने एवम रोजगार का अवसर प्रदान करवाए जिससे हम प्रार्थी गण को रोजगार मिल सके और हमारा जीवन यापन हो सके, जिससे भारत सरकार के महत्वा कांक्षी पी एम विश्वकर्मा योजना का उदेश्य सफल बन सके। इस मौके पर सूरज ,पवन कुमार,विष्णु कांत,जितिवाहन,अजय कुमार,राजन,कांता प्रसाद कान्ता प्रसाद, श्रवण कुमार,संदीप,अंकिता देवी-,मीरा,तीला,जीला,काजल,सविता सविता,मंजू देवी,मंजू देवी,खुशबू देवी- खुशबूदे की,सोनी देवी,शांति देवी,शत्ति देनी,मनोज कुमार,राम प्रसाद मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |