सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हरे कृष्णा ढावा के पास राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर कार पिकअप से टकरा गई हादसे में। कार चला रहे इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी की घटना मंगलवार सुबह कार सवार ने एक मवेशी को बचाने के चक्कर में पीछे से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। सड़क के किनारे अपनी पिकअप खड़ी कर चालक नास्ता करने एक ढ़ाबे पर गया था कि तभी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक की पहचान "वाराणसी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर सत्य प्रकाश गुप्ता" के रूप में हुई है। मृतक ओरिएंटल बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज का ब्रांच मैनेजर भी बताए गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवा दिया।
!doctype>
