लखनऊः सत्यम पांडे द्वारा मोहनलालगंज तहसील के नगर पंचायत गांव कस्बे में अलाव की व्यवस्था की गई है
December 22, 2025
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील के नगर पंचायत में भीषण ठंडी पढ़ने के कारण नगर पंचायत द्वारा आग जलाने का कार्य किया जा रहा है और सत्यम पांडे द्वारा लकड़ी एवं कमल बटवाने का कार्य शुरू किया गया है और भी जिस तरह ठंडी हो रही है को हरा गिर रहा है गरीब राह चलते हुए इंसान ठंडी के मारे परेशान हो रह है उसी को देखते हुए सत्यम पांडे द्वारा नगर पंचायत लकड़ी की व्यवस्था आग जलाने की व्यवस्था किया जा रहा है मोहनलालगंज कस्बे में थोड़ी-थोड़ी दूर पर आग जलते हुए देखा गया है और गरीबों को राहगीरों को फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को सत्यम पांडे द्वारा व्यवस्था की गई है और भी कई गांव में इसी तरह कड़क ठंडी में लड़कियां ना होने के कारण गांव-गांव लकड़िया पहचाने कार्य किया जा रहा है जिस तरह ठंडी ज्यादा पढ़ने के कारण ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं वह अब नहीं उठानी पड़ेगी।
