लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित छोहरिया माता मन्दिर के मुख्य पुजारी महंत लल्ला बाबा ने प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए कहा है कि हम अपने रीति रिवाज और हिन्दू संस्कृति को भुला रहें हैं ये हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है । आज हमें समाज को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।मैने अभी तक बहुत धार्मिक यात्राएं और विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किया हैं । अभी हमारा समाज बहुत पीछे है, इसे जागरूक करने की जरूरत है।इसलिए हमने सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा के जरिए लखनऊ से अयोध्या धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दरबार तक जनता को जागरूक और समाज को जगाने कि काम करेंगे।
इसी को लेकर तृतीय सनातन धर्म जनजागरण पद यात्रा 25 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे चिनहट से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
लखनऊ से अयोध्या धाम क्षेत्र के समस्त साधू, सन्तों, माताओं, बहनों, भाइयों व भक्तों विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छोहरिया माता मन्दिर से अयोध्या धाम के लिए पद यात्रा प्रस्थान करेगी। सभी लोग इस पावन पद यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें। आप लोग अपने अपने वाहन से भी चल सकते है। जलपान भोजन, विश्राम की व्यवस्था छोहरिया माता मन्दिर के भक्तो की तरफ से निःशुल्क की गई है।तृतीय सनातन धर्म जागरण पद यात्र 25 दिसम्बर 2025, दिन गुरुवार रात्रि भोजन विश्राम सफदरगंज नेता जी श्याम लाल यादव स्मारक इण्टर कॉलेज, बाराबंकी में होगा।26 दिसम्बर 2025, दिन शुक्रवार रात्रि भोजन विश्राम जराय कला स्कूल व बारात घर बि. स. रुदौली, अयोध्या में किया जायेगा।27 दिसम्बर 2025, दिन शनिवार रात्रि भोजन विश्राम जन समाज विद्या पीठ इण्टर कॉलेज दिगम्बरपुर, अयोध्याघाट अयोध्या बाई पास के समीप होगा। 28 दिसम्बर 2025, दिन रविवार रात्रि भोजन विश्राम नेपाली बाबा आश्रम बालू घाट पर किया जाएगा।
आप सभी से निवेदन है कि अपने देश व सनातन धर्म के लिए पद यात्रा में भाग लेकर प्रभु श्री राम का आर्शीवाद प्राप्त करें पैदल यात्रा में जगह-जगह राम भक्तो द्वारा जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई है।
