Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे मुखर्जीनगर मे बांग्लादेश की यूनिस सरकार का जलाया पुतला, लोगो मे दिखा भारी आक्रोश, विधायक बोले -बांग्लादेश में डेमोग्राफी चेंज का परिणाम हिंदुओं के लगातार हो रहे हैं कत्लेआम


रुद्रपुर। बांग्लादेश मे तख्ता पलट के बाद से सक्ता मे कबीज युनुस सरकार मे लगातार हिदुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार व कत्लेआम से भारत सहित पूरे विश्व मे रहने वाले हिन्दुओ मे गहरा आक्रोश नजर आ रहा है।

वही भारत मे भी जगह जगह बांग्लादेश की कट्टरपंथी इस्लामी मानसिकता वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

तो वही रुद्रपुर वार्ड नंबर. 5 मुखर्जी नगर में विधायक शिव अरोड़ा के नेतृत्व में बांग्लादेश की यूनिक सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से बीते दिनों लगातार बांग्लादेश मे एक के बाद एक हो रही हिन्दुओ के खिलाफ नरसंहार कत्लेआम की घटनाओं ने दिल दहला दिया, वही हाल ही मे दीपू दास की जिस प्रकार जलाकर हत्या की गई जो अपने परिवार की गुजर बसर करने वाला एकमात्र सहारा था जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता था, उसको बहुसंख्यक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों द्वारा इस प्रकार जलाया गया वह बर्दाश्त करने योग्य बिल्कुल नहीं है,हमारे देश में हिंदुओं में बहुत उबाल है और इस घटना ने दिल दहला दिया है।

विधायक शिव अरोरा बोले जिस प्रकार से बांग्लादेश में डेमोग्राफी चेंज हुई और इस्लामी कट्टरपंथी मानसिकता जो बहुसंख्यक है और हिंदू वहां अल्पसंख्यक है इसका परिणाम आज पूरा विश्व देख रहा है किस प्रकार से हिंदुओं के खिलाफ चिन्हित कर कत्लेआम और नरसंहार हो रहे हैं। यही डेमोग्राफी चेंज की बात हम उत्तराखंड खासकर रुद्रपुर में करते हैं कि इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसको हमने सदैव खदेड़ने का कार्य किया है.। जब-जब जिन क्षेत्रों में जहाँ जहाँ कट्टरपंथी मानसिकता के लोग बहुत संख्या हुऐ है तब तब  उन क्षेत्रों में हिंदुओं को ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा।जिस प्रकार से हमारे बंगाली युवक दीपू चंद दास की बांग्लादेश में हत्या की गई घोर निंदनीय है।

विधायक शिव अरोरा ने मांग की यूनिक सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को संरक्षण दे उनकी सुरक्षा की उचित व्यवस्था व चिंता करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुखर्जीनगर राधेश शर्मा, रोबिन विश्वास, गोविन्द मंडल, तापस विश्वास, विकास सरकार, प्रभु सरकार, तपन मंडल, संचित मंडल, सुदीप सरकार, मयंक कक्कड़, सूरज दास, विपुल गाइन आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |