बाराबंकी । कड़ाके की ठंड के बावजूद राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ। बच्चों की मुस्कान मिशन पहचान के अंतर्गत संचालित नवाचार कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर आयोजित मिशन पहचान परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत रही।इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, तार्किक क्षमता एवं शैक्षिक ज्ञान में निरंतर वृद्धि करना है। ठंड के प्रतिकूल मौसम के बावजूद छात्र-छात्राएं समय से विद्यालय पहुंचे और पूरी गंभीरता के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन एवं शैक्षिक वातावरण बना रहा।
शिक्षकों ने बताया कि मिशन पहचान के माध्यम से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी है और वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी स्वयं को तैयार महसूस कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने भी परीक्षा को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनकी कमजोरियों की पहचान हो रही है और सुधार का अवसर मिल रहा है।
विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए इसे शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। मिशन पहचान कार्यक्रम आने वाले समय में विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति और आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव साबित हो रहा है।
