लखनऊः ओवरलोड डीसीएम पलटी, लखनऊ सीतापुर हाईवे आधा घंटा रहा जाम
December 25, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले में बृहस्पतिवार दोपहर लखनऊ सीतापुर हाईवे बीकेटी क्षेत्र के बेहड़ा चक्की के पास भारी भरकम बंधें से लदी डीसीएम का टायर फट जाने से डीसीएम पलट गई। फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई, आसपास के ग्रामीण ने बताया है कि ओवरलोडिंग डीसीएस का टायर फट जाने से हाईवे पर लंबा जाम आधा घंटे तक लग रहा। वही जिम्मेदारों को नजर नहीं आई कि अधिक भार लदी डीसीएम नंबर युपी 80 एच टी 5501 के परिचालक का पैर फैक्चर हो गया, जिसको स्थानिक पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वही गुरुवार की दोपहर में सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी डीसीएम मे क्षमता से अधिक भरे थे बंधे के बोर और डीसीएम पलट जाने से हाईवे पर बंधें फैल गई और बंधगोभी के बोर लदे हुए थे, जबकि बृहस्पतिवार को सुबह लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने आए थे। जिसमें भाजपा के कई जनप्रतिनिधि पहुंचने में जाम में लेट हो गए। वही उद्घाटन में जा रही बसें भी काफी देर तक जाम के झाम में फंसी रही, लगभग आधा घंटे के बाद क्रेने को बुलाकर रास्ते को साफ कराया गया, उसके बाद रास्ता बहाल किया गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व हाईवे टीम के पेट्रोलिंग कर्मचारी आनंद धर्मेन्द्र पांडे, मिश्रा ,श्यामू तिवारी अन्य लोग मौजूद रहें।
