मिर्जापुरः यौन उत्पीड़न करने का आरोपित गिरफ्तार
December 25, 2025
चुनार/मिर्जापुर। एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को घर पर अकेला पाकर अश्लील हरकत व छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी-पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को उप-निरीक्षक हरिशंकर सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर दुर्गा जी मोड़ के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त रमेश चैहान पुत्र पंचम चैहान निवासी चतुर्भुजपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
