अमेठीः जगदीशपुर पुलिस का इकबाल खत्म! आगजनी का खुलासा करने मे खाकी नाकाम, दहशत का माहौल
November 30, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। योगीराज मे चोर गुंडा बदमाश अपराधी माफिया जहाँ इलाका छोडकर अपने जान की खैर मना रहे हैं तो वहीं पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते क्षेत्र मे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं बेखौफ चोरो ने ताला तोडकर घर मे रखा लाखों का सामान समेटने के बाद आशियाना आग के हवाले करके फरार हो गए जिसका हफ्तों बाद भी सुराग लगाने मे पुलिस नाकाम है जिससे क्षेत्रवासियो मे भय व्याप्त है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मुराइन मजरे बाबूपुर सरैया निवासी राम सजीवन मौर्य जो दिल्ली से आने के बाद मकान मे ताला लगाकर निमंत्रण मे चले गए थे उसी रात मौका पाकर अज्ञात चोरो ने घर मे रखा सोने चांदी के जेवरात कपडा एलसीडी अनाज व दस हजार नगदी समेत लाखों का माल समेटने के बाद भी संतोष नहीं हुआ तो घर मे आग लगाकर रफू चक्कर हो गए देर रात जब उनकी निमंत्रण से वापसी हुई तो घर का ताला टूटा पडा देखकर दंग रह गए जब मकान के अंदर जाकर देखा तो आग की लपटों मे आशियाना धू धू करके जल रहा था हल्ला गुहार पर ग्रामीणों ने दौडकर आग बुझाई सुबह भुक्तभोगी द्वारा थाने मे तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया तब हरकत मे आई पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा भुक्तभोगी को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरो को जेल भेजा जाएगा परंतु हफ्तों का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर ना पहुंच कर हवा मे तीर चला रही है वहीं हैरत की बात तो यह है कि भुक्तभोगी ने बताया कि मेरे पास एक फोन आया था कि मैं थाने से बोल रहा हूँ पांच हजार दे जाओ तुम्हारा सामान मिल जाएगा भुक्तभोगी ने मामले की जांच कराकर खुलासे की मांग किया है।इस संबंध मे कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
.jpg)