Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गौरीगंज: समाजवादी पार्टी ने की पे्रसवार्ता! एसआईआर प्रभारी ने समय सीमा बढ़ाने की उठाई मांग


गौरीगंज/अमेठी। जिले के गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में अमेठी की जिला एसआईआर प्रभारी, पूर्व एमएलसी एवं पूर्व मंत्री लीलावती कुशवाहा ने विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कुशवाहा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए दिया गया समय बेहद कम है, जिसके चलते अब तक लगभग 40 प्रतिशत फॉर्म न तो बांटे जा सके हैं और न ही भर पाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस समय लोग धान की कटाई-बुआई, शादी-विवाह और अन्य जरूरी कार्यों में व्यस्त हैं, जिससे बूथ स्तर पर एसआईआर प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो करीब 40 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। एसआईआर प्रभारी कुशवाहा ने चुनाव आयोग से कम से कम छह महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की, ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सही ढंग से मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि समय सीमा बेहद कम होने की वजह से बीएलओ और कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बढ़ा है। उन्होंने कहा  एसआईआर प्रक्रिया जनता के अधिकारों से जुड़ा मामला है। इतने कम समय में हर गांव, हर घर तक पहुंचना संभव नहीं है। यदि समय नहीं बढ़ा तो हजारों पात्र मतदाताओं का नाम सूची से छूट सकता है। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि समय बढ़ाकर जनता को राहत दे। इस मौके पर जिला मंत्री अरशद अहमद, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, अनीशुल रहमान, राजेंद्र चैधरी, राम सिंह यादव, मौजूद रहे। इसकी जानकारी राजेश मिश्र प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ने दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |