शैलेश सोनी, नीलू
जायस/अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दी गयी कृषि सम्बन्धित हर सहकारी योजना का शत-प्रतिशत लाभ हमारे क्षेत्रीय किसान भाईयों को बराबर नियमानुसार मिलता रहेगा अन्नदाता कहे जाने वाले किसानो को डीएपी खाद आदि सामाग्री उपलब्ध कराना मेरी पहली प्रथमिक्ता रहेगी। अपको बताते चले की तहसील तिलोई के अन्तर्गत शाहमऊ बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि० शाहमऊ क्वापरेटिव मे सरकार के द्वारा किसानो को भेजी जाने वाली योजनाओं का लाभ किसानो को सचिव पकंज तिवारी के द्वारा बराबर मुहैया कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के आस पास के किसानों पर खुशी की लहर साफ तौर से दिखाई पड रही रही है। पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष बिना कतारों मे लगे प्रत्येक किसानो को आवश्यकता अनुसार सहकारी समिति शाहमऊ क्वापरेटिव मे सचिव पकंज तिवारी के द्वारा गोदाम मे स्टाक रहने पर टाईम से किसानो को उर्बरक उपलब्ध कराया जा रहा है। बात करे वर्तमान सचिव की तो ड्यूटी के प्रति व सरकारी खाद आदि सामाग्री किसानो को मुहैया कराने मे कोई कसर नही छोडते है सरकार के द्वारा दी गयी सभी योजनाओं का लाभ पकंज तिवारी महोदय बिना बिचैलिया के जनता तक सीधा पहुंचाते है जिससे किसानो के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है जिससे किसानो को खाद दवा उर्वरक सम्बन्धित समस्या से जुझना नहीं पडता है । कतारों मे खडे होने की समास्या से भी किसानो को निजात मिलता चला आ रहा है। देखा जाये तो सरकार का न्यू डिजिटल इन्डिया भारत का सपना भी पूर होता चला आ रहा है। आज हमारे सरकार की ही ये देन है की हर किसानो को टाईम के अनुसार सरकारी खाद आदि कृषि सम्बन्धित चीजे सहकारी समिति शाहमऊ क्वापरेटिव मे बराबर उपलब्ध करया जा रहा है। वही सहकारी समिति शाहमऊ सचिव द्वारा जानकारी मिली की कल दिनांक 1/12/2025 दिन सोमवार को जरूरत मन्द किसानो के लिये सहकारी समिति शाहमऊ क्वापरेटिव पर खाद का वितरण पुन किया जायेगा।
