मामला समय 12:30 से 1:30 के बीच मे दो बैग बड़ा ब्राउन कलर एक ग्रीन कलर सन्तोष तिवारी की पत्नी हीरामणि तिवारी के पास था।
बैंग में रखा लगभग 3:50 लाख रु का सामान गायब हो गया।
वही सन्तोष तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी थाना जनकपुरम लखनऊ ने बताया कि दो व्यक्ति इधर उधर घूम रहे थे उन्ही पर शक हो सकता हैं।
राबर्ट्सगंज कस्बा चौकी के अरिहंत होटल का मामला
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली हैं जांच हर पहलू पर किया जा रहा है।
अज्ञात चोरों के खिलाफ कैमरा खंगालने में हो रही है समस्या कई कैमरे है खराब।
इसमे कई बड़े लोग भी थे शादी समारोह में शामिल।
पुलिस अन्य अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।
