लखनऊ। विश्व टॉयलेट दिवस के अवसर से शुरू हुए “स्वच्छ टॉयलेट अभियान 2025” को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी संबंध में नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार रात एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी एक माह से अधिक समय तक चलने वाली स्वच्छता गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरुण कुमार गुप्त, उप नगर आयुक्त रश्मि भारती सहित स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी मौजूद रहे। अभियान की शुरुआत 19 नवंबर 2025 को विश्व टॉयलेट दिवस से शुरू हो चुकी है। जिसके तहत शहर में स्वीकृत शौचालयों का भूमि पूजनध्शिलान्यास किया गया था।
इसके बाद से 20 से 26 नवंबर तक “75 घंटे दृ 7500 टॉयलेट” नामक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शौचालयों की सफाई, निरीक्षण और थ्।ब्म्ै मानकों के अनुसार मूल्यांकन किया जा रहा है।
अभियान के अगले चरण में 27 से 30 नवंबर तक शहर के येलो स्पॉट (जहाँ लोग खुले में पेशाब करते हैं) को चिन्हित कर वहाँ साफ-सफाई, सौन्दर्याकरण किया जाएगा तथा उन्हें सेल्फी वॉल, ‘नेकी की दीवार’ आदि के रूप में विकसित किया जाएगा।
2 से 6 दिसंबर के बीच के तहत स्वच्छ सारथी क्लब के सहयोग से शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग, संदेश, सौन्दर्याकरण आदि गतिविधियाँ होंगी। इसके बाद 7 से 20 दिसंबर के तहत शौचालयों के जीर्णोद्धार, उन्नयन और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। कार्य से पहले और बाद की स्थिति की सेल्फी निदेशालय को भेजी जाएगी।21 से 24 दिसंबर के बीच “स्वच्छ धरोहर अभियान” चलाकर शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों पर बने शौचालयों की विशेष सफाई, सौन्दर्याकरण और संचालन पर ध्यान दिया जाएगा।
अभियान का समापन 25 दिसंबर (सुशासन दिवस) को सफाई मित्रों और श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्टेकहोल्डर्स के सम्मान समारोह के साथ होगा। नगर निगम ने निर्देश दिया कि गूगल टॉयलेट लोकेटर पर शौचालयों को अपडेट किया जाए और नागरिक फीडबैक के लिए रोजाना टॉयलेट टॉक्स भेजे जाएँ।
