पीलीभीत। बिहार विधानसभा चुनाव में मधुवनी लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा सीटो के प्रचार हेतु चुनाव प्रभारी बनाये गये प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का जलवा कायम है। आज सोमवार को मधुवनी लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह की हुई विशाल रैली और जनसभा में राज्यमंत्री श्री गंगवार की मेहनत उस समय साफ तौर पर दिखाई दी जब गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच पर राज्यमंत्री श्री गंगवार के चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत पर उनकी खुले कंठ से सराहाना कर उनकी पीठ थपथपाई इतना ही नही श्री शाह ने उनको भरे मंच पर आगे बुलाकर जनता से रूबरू कराया। राज्यमंत्री श्री गंगवार के प्रति अमित शाह जी का यह दृष्टिकोण यह दर्शाता है कि राज्यमंत्री श्री गंगवार का कद बढ़ा हुआ है। राज्यमंत्री श्री गंगवार एन0डी0ए0 प्रत्याशियों की जीत की राह आसान करने में लगातार प्रयास कर रहे है।
ज्ञात रहे की भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने राज्यमंत्री श्री गंगवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मधुवनी जिले में आने वाली दो लोकसभा सीटो मधुवनी एवं झंझारपुर का चुनाव प्रभारी बनाया है। श्री गंगवार बिहार विधानसभा चुनाव तारीखे घोषित होने के बाद से ही चुनाव प्रचार हेतु मधुवनी लोकसभा सीटो के एन0डी0ए0 के घोषित प्रत्याशियों के समर्थन में तावड़तोड़ जनसभाऐं कर उनके पक्ष में चुनाव जिताने हेतु माहौल बनाने में जुटे हुए है। गृह मंत्री अमित शाह की आज हुई विशाल रैली एवं जनसभा में मधुवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसदो, विधायको एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
