प्रतापगढ़। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य द्वारा दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सांसद खेल उत्सव का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि ने सांसद खेल उत्सव का ध्वजारोहण किया और गुब्बारे उड़ाकर खेल स्पर्धा का आरम्भ किया। इस अवसर पर स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, राजा अनिल प्रताप सिंह, क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज सहित प्रतिभा सिंह, भाजपा के पार्टी पदाधिकारीगण व विद्यालय के अध्यापक, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामना दी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल सामग्री या संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी, जो भी आवश्यकता होगी उसमें मैं अपने सांसद निधि से उपलब्ध कराऊॅगा। जनपद प्रतापगढ़ के गौरव के लिये मैं अपना पूरा योगदान और समर्पण देने का संकल्प लेता हूॅ। हमारा उद्देश्य है कि प्रतापगढ़ का हर खिलाड़ी पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा कि खेल के आयोजन से कई महत्वपूर्ण चीजों को सीखने का मौका मिलता है, यह सांसद खेल उत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को सामने लाएगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि सांसद खेल उत्सव का कार्यक्रम पूरी सफलता और भव्यता के साथ सम्पन्न होगा, खेल के माध्यम से बच्चों में जागरूकता की आयेगी और खिलाड़ियों को समान अवसर मिलेगें। खेल के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते है। उन्होने इस दौरान सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। अन्त में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कुश्ती, दौड़, कबड्डी, वालीवाल आदि प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड,़ वॉलीबॉल, कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमे 100 मीटर बालिका में पायल प्रथम, शैल मौर्य द्वितीय, अंचित मौर्य तृतीय, 800 मीटर बालक में हंसदीप विश्वकर्मा प्रथम, मनीष द्वितीय, काशान तृतीय, 17 वर्षीय 800 मीटर बालक में अक्षय प्रथम, रिजवान द्वितीय विकास तृतीय, कुश्ती 38 किग्रा बालिका में रिया गिरी प्रथम, स्वाति द्वितीय, 41 किग्रा में आज्ञा पटेल प्रथम, रिया यादव द्वितीय, 45 किग्रा में बबीता प्रथम, आशी द्वितीय, 35 किग्रा में आयुषी प्रथम, इति सिंह द्वितीय, 38 किग्रा में रितेश पांडे प्रथम, 45 किग्रा में हेमंत प्रथम, शिवम द्वितीय, 53 किग्रा में विनीत गुप्ता प्रथम, सागर द्वितीय रहे। कबड्डी 17 वर्षीय बालिका में राजकीय इंटर कॉलेज सराय आना देव विजेता, स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ उपविजेता, 14 वर्षीय बालिका बॉलीबॉल में उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मांधाता विजेता, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लक्ष्मणपुर उपविजेता, बालक में बी एस एस एकेडमी विजेता, राजकीय इंटर कॉलेज सराय आना देव उप विजेता, 17 वर्षीय बालक में रानीगंज विजेता, बी एस एस एकेडमी उपविजेता, बालिका में स्पॉटिंग क्लब विजेता, मांधाता उपविजेता रहे। शेष कबड्डी की प्रतियोगिता चल रही हैं।
प्रतियोगिता में राम कुमार सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, मंजू सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका, सुशील सिंह जिला स्काउट मास्टर, संतोष सिंह सचिव माध्यमिक के देखरेख में तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका में खुर्शीद अली, राजेंद्र पांडेय, मनोज भारती, कौशलेंद्र सिंह, सुभाष पांडे, शैलेश सिंह, कमलेश सिंह, आशुतोष सिंह, पंकज सिंह, राम सुख प्रजापति, राजेंद्र यादव, आदित्य त्रिपाठी, मुन्ना, जे पी यादव और निर्णायक पवन सिंह, संजय प्रजापति, विमल कुमार, कपिल देव, विनोद यादव, विनोद कुमार रहे।
