बहू के साथ पूर्व में की गई थी गलत हरकत, न्यायालय में चल रहा है मुकदमा हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दर्ज किया केस
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुरेसर गांव में रविवार की रात रिश्तों को कलंकित कर देने वाली वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर पिता ने अपने ही छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे और बहू पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बहू के साथ की थी गलत हरकत, चल रहा है मुकदमा जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता राटवर सिंह पुत्र सुकालू और उसका छोटा बेटा नागेन्द्र, अपने बड़े बेटे और बहू पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। बताया गया कि कुछ माह पूर्व ससुर ने अपनी बहू के साथ गलत हरकत की थी। उसी प्रकरण में न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी मुकदमे को वापस लेने की बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। मुकदमा वापस न लेने पर हमला रविवार को बात इतनी बढ़ गई कि पिता और छोटे बेटे ने मिलकर धारदार हथियार से बड़े बेटे और बहू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर सास और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कर दंपति की जान बचाई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। गंभीर धाराओं में केस दर्ज, आरोपी फरार
बड़ी मसक्क्त के बाद पुलिस ने घायल पक्ष की तहरीर पर आरोपी पिता राटवर सिंह और छोटे बेटे नागेन्द्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, घायल दंपति की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। गांव में दहशत, लोग बोले—ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गई।
वही सीओ ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
