नशे में धुत सिपाही अर्धनंग हालत में सड़क पर सो रहा है।
वर्दी को बदनाम करता सिपाही लोगो के लिए हंसी का पात्र बना।
इतना ही नही शराब के नशे में होने के बाद बाथरूम भी कर दिया पेंट बाहर निकल गई।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मंडी के पास का मामला।
सूत्रों की माने तो न्यायालय गए थे ,लाइन में इनकी पोस्टिंग है।
