सोनभद्र। प्रार्थी उपरोक्त पते का मूल निवासी है एवं एक शान्तिय प्रिय व्यक्ति है व (के न्यूज चैनल) का पत्रकार है। प्रार्थी द्वारा दिनांक 04.10.2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल संख्या 40020025014121 पर खेल के मैदान पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसको लेकर प्रार्थी द्वारा दिनांक 21.10.2025 को खबर कवरेज 21.10.2025 समय 09-40 रात्रि में दुधनाथ पात्तवान के घर के सामने ग्राम देवरी खुर्द में प्रार्थी के ऊपर 1- सावन कुमार यादव उम्र (35 वर्ष) पुत्र शिवलोचन यादव 2.राजीव यादव (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शिव लोचन यादव 3. संजीव यादव (उम्र 30 वर्ष) पुत्र शिवलोचन यादव 4.माझिल यादव (28 वर्ष) पुत्र राम सजीवन यादव 5. शिव लोचन यादव (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व० घुरन यादव 6 राहुल यादव (उम्र 32 वर्ष) पुत्र राम सजीवन यादव 7 राम सजीवन यादव (उम्र 50 वर्ष) पुत्र स्व० विश्बल यादव 8. राम मूर्ति यादव (उम्र 50 वर्ष) पुत्र स्व० घूरन यादव निवासी उपरोक्त ग्राम देवरी खुर्द पोस्ट ओईनी मिश्र थाना राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र द्वारा एक जुट होकर लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी, भाला से हमला कर दिये और मुझ प्रार्थी को लहुलुहान कर दिये जिससे गम्भीर चोटे आई जिससे प्रार्थी कि स्थिति मडासन कि स्थिति बनी हुई है और मुझे जान से मारने कि धमकी व मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और प्रार्थी के जेब में रखे 3000 रूपय (तीन हजार रूपये) निकाल लिये और मेरी गाडी यूपी 64 एआर 4948 को तोड़ फोड़ दिये मौके पर गांव वालो कि मदद से प्रार्थी कि जान बच सकी जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।वही सीओ ने बताया कि दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है यादव की हालत ज्यादा खराब है।इलाज जारी है।
!doctype>
