जगदीशपुर: डीएम साहब! दलालों का अड्डा बना सीओ चकबंदी न्यायालय
October 06, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। सरकार जहां एक तरफ गरीबों को न्याय दिलाने के लिए आला अफसरो को कड़े निर्देश जारी करती रहती हैं ।तो वहीं चकबंदी सीओ न्यायालय में दलालों का बोलबाला कायम है। जिसके चलते गरीबों को न्याय मिलना दुश्वार हो गया है। उच्च अधिकारी बेखबर है। जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत डाक बंगला परिसर में स्थित सीओ चकबंदी न्यायालय जहां चकबंदी विभाग के मुकदमों की सुनवाई होती हैं। यहां पर मौजूद दलाल कर्मचारियों से मिलकर अवैध रूप से अनैतिक कार्य करने में मस्त रहते हैं। आलम यह है कि कुछ लोग तो सी ओ न्यायालय कक्ष में कुर्सी पर बैठ कर आराम फरमाते रहते हैं।तो वहीं बगल कक्ष में सीओ साहब भी मौजूद रहते हैं। यहां मनमानी करने वालों को सी ओ साहब का जरा सा भी खौफ नहीं रहता। जिसके चलते गरीब तबके के लोग परेशानी का सबक झेल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिसके पास पैसा है उसका काम फटाफट होता रहता है। गरीब चक्कर काटते रहते हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल होती जा रही है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मुसाफिर खाना अभिनव कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वाले दलालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
