जामो: जल निगम टंकी की बोरिंग लगभग 10 वर्षों से खराब! झाल झंखाल गंदगी से पटा परिसर, सांसद से मांग
October 06, 2025
जामो/अमेठी। जल निगम टंकी की बोरिंग लगभग 9 से 10 वर्ष से खराब है ,टंकी मजबूत हालात में बनी हुई है । लगभग 10 से 15 वर्ष पहले बनी थी, लेकिन बोरिंग खराब है जिसकी वजह से आये दिन लोगो को पानी नहीं मिलता कहीं दूसरी जगह से पानी की व्यवस्था करते हैं अगर यह टंकी की बोरिंग बन जाए हो जाय तो निरवाध रूप से लोगो पानी मिलने लगे। इसकी शिकायत कई बर की गई लेकिन बोरिंग नहीं बन सकी है अगर इसकी बोरिंग हो जाए तो लगभग दो-तीन करोड़ रुपए की लगत से मजबूत टंकी बनी हुई है निरवाध रूप से जामो वासियों को पानी मिल सके स्थानिया लोगों ने जिलाधिकारी जनपद अमेठी से मांग किया है की सबसे पहले इसकी साफ सफाई कराई जाए एवीचक निरीक्षण करके करवाई की जाए हमें नहीं लगता संसार में इस तरह से कोई टंकी होगी जो इस तरह से झाड़ झांगहल गंदगी से युक्त होगी साथ ही इसका गेट एकदम से टूट गया है उसे दुसरा लगाया जाए स्थानिया लोगों की मांग है स्थानिया सांसद किशोरी लाल शर्मा जी इस टंकी की बोरिंग अपने निध से कराएं जिससे जामो वासियों को पानी मिले कांग्रेस के शासनकाल में यह टंकी बनी थी और टंकी की स्थापना की गई आज इसकी बोरिंग 9 10 सल से खराब है जिसकी वजह से अलग से पानी ला करके इस टंकी के मध्यम से सप्लाई किया जता है वो भी महीना में 10 से 12 दिन पानी मिलता है आये दिन खराब रहता है पूर्व केंद्रिया मंत्री स्मृति ईरानी से भी स्थानिय लोगों ने मांग किया है क्योंकी कई बर शिकायत की गई मुख्यमंत्री जी के हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी कई बर शिकायत की गई लेकिन उल्टी सीधी रिपोर्ट बनकर करके चली जाती है आज जामो के जल निगम विभाग के जेई आदित्य जी टंकी के अंदर पहुंच के मुआयना किया और जानकारी लिया तो यह बात निकल के साफ तौर पर आ रही है की टंकी पुरी तरह से मजबूत बनी हुई है लेकिन इसकी बोरिंग खराब है परिसर झाल झंखाल झाड़ियों से पटा पाड़ा हुआ है इसकी साफ सफाई की अवशयकता है उन्होंने कहा विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे इसकी मरम्मत हो साफ सफाई हो और बोरिंग फिर से हो इस संबंध में जिले के जल निगम विभाग के अधिशासी अभियांता से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा फिलहल आज की डेट में कई करोड़ रुपए की लगत से टंकी और इसका परिसर आवास लगभग 10 करोड़ में भी बनना असंभव है शासन प्रशासन को चाहिये की यहां बोरिंग करा करके जामो वासियों को फिर से सौगात दी जाए यहीं से लोगों को पानी मिले।
