तिलोई: आर्थिक संकट से जूझ रही क्षेत्र की गौशालाएं! गौशाला संचालकों ने समस्या के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन
October 06, 2025
तिलोई/अमेठी। तिलोई क्षेत्र की गौशालाओं पर आर्थिक संकट के बादल घिर गए हैं।अर्थात क्षेत्र की गौशालाओं में पशुओं के भरण पोषण में अनेक परेशानियां खड़ी हो गई हैं।गौशालाओं में पशुओं के भरण पोषण में आ रही समस्या को लेकर गौशाला संचालित करने वाले ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ)को ज्ञापन सौंप अपनी मांगो के समाधान की बात रखी है।जिसमें में पशुओं के भरण पोषण हेतु अति शीघ्र जरूरी धनराशि,चारे और पूलिंग की धनराशि को नियमित प्रदान करना,तथा ब्लाक स्तर पर पांच सदस्यीय समीक्षा समिति का गठन कर नियमित बैठकें करना सामिल हैं।प्रधानों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को समस्या संबंधित मांग को शीघ्र संज्ञान में लेने की बात कही है। गौशाला संचालक प्रधानों के अनुसार ने यदि मांगे न पूरी हुई तो पशुओं की स्थिति बिगड़ सकती है।गौशाला संचालक ग्राम प्रधानों ने प्रशासन से उम्मीद जताई है कि अतिशीघ्र उनकी समस्याओं का निदान होगा जिससे गौशालाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी।
