शुकुलबाजार: गौशाला की व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधानों में रोष! कहा-फंड न मिलने पर डीएम को लौटाएँगे चाबी
October 06, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी । विकास खंड शुकुल बाजार के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने गौशाला संचालन में धनराशि उपलब्ध न होने पर गहरा रोष जताया है। ग्राम प्रधानों ने सोमवार को एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर गौशालाओं की व्यवस्था के लिए आवश्यक फंड नहीं दिया गया, तो सभी प्रधान खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज के माध्यम से गौशालाओं की चाबियाँ जिलाधिकारी अमेठी को सौंप देंगे।विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहले भी दिनांक 23 सितंबर 2025 को गौशाला संचालन से जुड़ी वित्तीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने कहा कि बिना धनराशि और संसाधन के गोशालाओं का संचालन संभव नहीं है। चारे, पानी और पशु-देखभाल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए खर्च की व्यवस्था न होने से ग्राम पंचायतों पर अनावश्यक दबाव बढ़ गया है। ग्राम प्रधानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तत्काल धनराशि जारी कर गोशालाओं को सुचारू रूप से संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वे सामूहिक रूप से जिम्मेदारी लौटाने को विवश होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान जय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, ग्राम प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रामसुंदर यादव, समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
