बाराबंकीः राहुल त्रिपाठी प्रदेश संगठन मंत्री और दानिश अंसारी जिला महामंत्री नियुक्त
October 06, 2025
बाराबंकी। सिक्योर जर्नलिस्ट जस्टिस काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा की संस्तुति पर जनपद बाराबंकी के वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी (मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं (के न्यूज)जिला संवाददाता को प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश, तथा दानिश अंसारी (पत्रकार दृ जनतंत्र प्राइम भारत) को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों पत्रकारों पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को ओर मजबूती प्रदान करेंगे और शहर से लेकर गांव तक पत्रकारों को जोड़ने, पत्रकार हित की रक्षा, तथा उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्परता से कार्रवाई करने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। नवनियुक्त जिला महामंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि “संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसका मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा। जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन को गति देते हुए सम्मानित पत्रकार साथियों को जोड़ा जाएगा।” वहीं प्रदेश संगठन मंत्री राहुल त्रिपाठी ने कहा कि “आज पत्रकारों को अनेक गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी स्वतंत्रता, सुरक्षा और आजीविका को प्रभावित करती हैं। स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहन, सुरक्षा सुनिश्चित करना और संचार सुविधाओं को सुदृढ़ करना समय की आवश्यकता है।” आपको बताते चलें कि राहुल त्रिपाठी पिछले डेढ़ दशक से जिले में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। वे बीते 9 वर्षों तक एक अन्य संगठन में प्रदेश सचिव और दानिश अंसारी जिला महामंत्री पद पर कार्यरत रहे।पत्रकार हितों की अनदेखी से आहत होकर दोनों ने वह संगठन छोड़ा और बाद में विचार-विमर्श के बाद सिक्योर जर्नलिस्ट जस्टिस काउंसिल से जुड़े। उनके मनोनयन पर जनपद के पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा के इस निर्णय का स्वागत किया है।
