Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः मिशन शक्ति अभियान के तहत आईएमए भवन में महिला स्वास्थ्य आयाम विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई! एनीमिया और टीबी उन्मूलन पर सरकार की प्राथमिकता - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक


लखनऊ। मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से सोमवार को आईएमए भवनमें “महिला स्वास्थ्य के आयाम” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर 50 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया से बचाव, टीबी उन्मूलन तथा जीवन के हर पहलू में खुशियाँ लाने हेतु अनेक योजनाएँ चलाई हैं। इसी क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान चलाया गया, जिसके तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिससे प्रदेश में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दोनों प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की बड़ी संख्या में बेटियाँ पुलिस विभाग में शामिल होकर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षय रोग एक अभिशाप है, परंतु राज्य सरकार ने इसे समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर रोगियों की पहचान की है।राज्यपाल ने टीबी रोगियों को गोद लेने का अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक रोगी को समय से दवा, पोषण और निक्षय पोषण योजना की धनराशि समय पर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज में दवा के साथ उचित पोषण भी आवश्यक है। इस दिशा में कार्य करने के लिए उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2021 में शुरू किया गया मिशन शक्ति अभियान महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु चलाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीबी से पीड़ित 10 वर्षीय बालिका के घर जाकर उसकी स्थिति का आकलन करें, आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता की जांच करें तथा लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करें।कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतांजलि ने किशोरी स्वास्थ्य और माहवारी स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. फातिमा शिबा ने एनीमिया के कारणों एवं निवारण पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. निरूपमा सिंह ने महिलाओं में अस्थि रोग की रोकथाम पर चर्चा की।इस अवसर पर रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को व्हीलचेयर एवं फोल्डिंग स्ट्रेचर प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सचिव एवं स्वास्थ्य चिकित्सा तथा मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन सिंह अरुणा, डॉ. जी.पी. गुप्ता, अपर निदेशक लखनऊ मंडल, बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या, डॉ. कजली गुप्ता, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. सरिता सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. एम.एस. सिद्दीकी, डॉ. ए.के. सिंघल, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, योगेश रघुवंशी, सतीश यादव, रेडक्रॉस सदस्य, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी तथा सीफॉर संस्था के सहयोगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |