शाहबाद। ब्लाक सभागार शाहबाद में आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान व घर घर दस्तक अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में मुख्य सेविका शिखा गुप्ता द्वारा बताया गया कि 5 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री समुदाय के लोगों के साथ प्रत्येक गांव में एक एक बैठक करेंगी जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा करना व साफ सफाई के विषय में बताना सुनिश्चित करें।सभी स्कूलों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में रैली निकाली जाएगी रैली में सभी सहयोग करना सुनिश्चित करें ।साथ ही 11 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले घर-घर दस्तक अभियान में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सभी घरों पर सत प्रतिशत भ्रमण करना सुनिश्चित करें। क्योंकि जुलाई माह में ब्लाक शाहबाद का आंगनबाड़ी की घरों पर विजिट 77ः थी। जो कि हमारे जनपद के डाटा से कम थी। साथ ही गांव में जब भी बी एच एस एन डी सत्र हो सत्र पर सारे लॉजिस्टिक के साथ उपस्थित रहे जिससे नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को समय से सेवा दे सकें।
बी एम सी शादाब अली द्वारा बताया गया। संचारी रोगों से बचाव का सबसे सही तरीका मच्छरों से बचाव करना है। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। यदि किसी व्यक्ति में संचारी रोगों के लक्षण दिखते हैं तो वह तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराएं। संचारी रोग से बचाव हेतु नगरीय क्षेत्रों में वातावरण तथा व्यक्तिगत स्वछता के उपायों को अपनाना खुले में शौच न करना, शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें, घर के आसपास उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से साफ करें , कूड़े कचरे का गांव से बाहर निस्तारण करें,घर के आसपास पानी जमा ना होने दे यदि घर के आसपास कहीं पानी जमा है तो उस गड्ढे को मिट्टी से ढक दें या उसमे जला हुआ तेल डाल दे जिससे पानी में बैक्टीरिया ना पनपने पाए,डेंगू का मच्छर हमेशा दिन में ही काटते हैं,और साफ पानी में पनपते हैं। घर के आसपास गमला नारियल का खोल, टायर या घर के किसी खाली बर्तन में पानी जमा न होने दे। बैठक में उपस्थित जॉली शर्मा मुख्य सेविका, मेहनाज मुख्य सेविका,उर्मिला देवी मुख्य सेविका,अलका आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।
