शाहबाद। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने रविवार देर रात कई थाना प्रभारियों का तबादला करते हुए थानों पर नए प्रभारियों की तैनाती की। इस क्रम में शाहबाद के कोतवाल पंकज पंत को खजुरिया थाने की कमान सौंपी गई है जबकि खजुरिया के थाना प्रभारी संजय कुमार को शाहबाद का नया कोतवाल बनाया गया है। वही पटवाई के थाना प्रभारी संदीप मिश्रा को टांडा कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक पुष्कर सिंह को विशेष सेल से पटवाई थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
शाहबाद के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था रहेगी। संजय सिंह सैफनी थाने के प्रभारी भी रह चुके हैं।सैफनी थाने में उनकी काफी लोकप्रियता रही है वह जनता की समस्याओं का समाधान करने में विश्वास रखते हैं तथा अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हैं।
