लखनऊः पांच लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
October 06, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली में एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर बीमार बेटे से शादी कराने सहित ससुरालियों की पांच लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगा नामजद शिकायत दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र स्थित काशीराम सदरौना कालोनी निवासी संजना सोनकर पत्नी आकाश सोनकर व पुत्री श्याम बाबू सोनकर के अनुसार उसका विवाह बीते 6 मार्च वर्ष 25 को आकाश सोनकर पुत्र स्व बुधराम सोनकर निवासी आजाद नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ निवासी के साथ हुआ था। आरोप है कि उसे शादी के बाद पता चला कि उसके पति को कई गंभीर बीमारियाँ जैसे गुर्दे फेल, लीवर खराब आदि बीमारियों से ग्रस्त हैं। जिसका विरोध करने पर पति सहित ससुराल वालों ने उसका सारा सामान, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और कपड़े हड़प उसे प्रताड़ित कर उससे अपने माता-पिता से पांच लाख रुपये मांगने की मांग करने लगे और उसके मना करने पर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने के साथ बीते 19 मई को घरेलू पहने कपड़े में घर से निकाल दिया गया। जिसके चलते उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)