लखनऊः बाइक से अस्पताल जा रहे सेवानिवृत्त बुजुर्ग को ई रिक्शा ने मारी टक्कर,मौत
October 06, 2025
आलमबाग । मानक नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन निकट सोमवार सुबह बाइक अस्पताल जा रहे एक रिटायर्ड बुजुर्ग को सामने से आ रही बैटरी रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे बुजुर्ग घायल हो गिर पड़ा सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।न्यू गड़ौरा थाना सरोजनीनगर में रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग इंद्र प्रताप सिंह सोमवार सुबह अपनी बाइक से अपना इलाज कराने केजीएमसी लॉरी जा रहे थे अभी वह मानक नगर स्टेशन रोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ई रिक्शे से टक्कर हो गई और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो गए घायलावस्था में पुलिस ने बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग के बेटे मंदीप के अनुसार उसके पिता स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक पद से रिटायर्ड थे डेढ़ माह पूर्व उनके पिता का लॉरी अस्पताल में चेस्ट का ऑपरेशन हुआ था और पेस लगा हुआ था, लॉरी अस्पताल में अपना उपचार कराने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया परिवार में छोटा भाई संदीप और मां सुषमा है। मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह के अनुसार रिक्शा समेत चालक अंशु को कस्टडी में ले लिया गया है मृतक के परिजनों की शिकायत पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
.jpg)