सुल्तानपुर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को अयोध्या जनपद के कुमारगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में जनपद सुल्तानपुर की 100 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य एवं खिलौना किट वितरित की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाना बताया गया।
कार्यक्रम में सुल्तानपुर जिले की बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 तथा धनपतगंज परियोजना से 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं। बल्दीराय क्षेत्र से रेखा तिवारी (नरगेसवा) और रामसवारी (सझौवा) जबकि धनपतगंज क्षेत्र से चिंता सिंह (महमूदपुर), किरण शर्मा (धनजई) तथा लक्ष्मी गुप्ता (रामनगर) को राज्यपाल द्वारा सम्मानपूर्वक किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, डीसी उमेश तिवारी एवं बीसी दुर्गेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण स्तर पर पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की अहम कड़ी हैं। उनके सशक्तिकरण से समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
.jpg)