Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जायस: राहगीर संदिग्ध व्यक्ति के साथ न करे अमानवीय कृत्य- अमरेन्द्र सिंह


अमन चैन शांति,सुरक्षा व्यवस्था, अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने मे सफल दिखी जायस खाकी

जायस/अमेठी! साशन का आदेश अमेठी पुलिस अधीक्षक महोदया अर्पणा रजत कौशिक के सख्त निर्देश को फॉलो करते हुये क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र व कोतवाली प्रभारीअमरेन्द्र सिंह जायस ने एडवाइजर जारी किया जिसमे साफ तौर से जनता को सकेंत देते हुये कहा की गली मोहल्ला बाजार रात्रि मे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पडें तो उसके साथ किसी तरह की मारपीट या कोई अमानवीय व्यवहार न करे जो राहगीरों के लिये कष्टकारी साबित हो एडवाइजर के माध्यम से जनता से अपील करते हुये कहा कि आप लोगो के सामने कभी ऐसी स्थित आती है तो तत्काल क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र सीयूजी नम्बर 9454401516 या फिर कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिंह सीयूजी नम्बर 9454404135 पर सूचना दें! अन्य जगहो की तरह राहगीर को संदिग्ध मान कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाने की कोशिश न करे अन्यथा ऐसे लोगो को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा  कानूनी प्रक्रिया करना सुनिश्चित रहेगा जिसका जिम्मेदार आप स्वयं होगें। अगर बात करे कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिंह  की तो बहुत कम दिनो के अन्दर जायस कोतवाली के अन्तर्गत आने होने वाले क्षेत्र मे अपराध पर लगाम लगाते हुये बडे बडे अपराधियों की कमर तोडने का काम किया है। आज या तो ऐसे अपराधी सलाखो के पीछे अपना जीवन यापन कर रहे है या फिर क्षेत्र छोडकर पलायन कर चुके है। बडी आबादी वाले जायस क्षेत्र मे तेज तर्रार कोतवाली प्रभारी अमरेन्द्र सिह साफ शब्दों  मे स्पष्ट कह दिया है कि जिस तरह हमारे क्षेत्र मे अपन चैन भाई चारा कायम है। आप लोगो से भी अपील है की उसे बरकरार रखे हर समय हर वक्त हमारी खाकी आपके साथ खडी रहेगी किसी तरह के अफवाहों पर आप लोग ध्यान न दे संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु दिखाई पडे तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |