पूर्व में भी रामा हॉस्पिटल में मौत हुआ था जिसमे बड़ी मसक्क्त करना पड़ा था प्रशासन को, बड़ा सवाल यह है कि जब ओटी शिल था तो खुला कैसे?
सोनभद्र। जनपद में इलाज के नाम पर डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है।
प्रसूता महिला और नवजात, दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डिलेवरी के दौरान गंभीर लापरवाही हुई और हालत बिगड़ने के बाद महिला को वाराणसी रेफर किया गया,जहां उसकी भी मौत हो गई।
अब परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज का है। लोअरिया थाना पन्नूगंज निवासी शीला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी पूनम को डिलेवरी के लिए रामा हॉस्पिटल, उरमौरा रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और अन्य स्टाप ने बिना सही तैयारी के ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के दौरान प्रसूता ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया और महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति संभालने की बजाय महिला को जल्दबाजी में अपने बताए गए एल०के हॉस्पिटल, डाफी वाराणसी रेफर कर दिया। जहां भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही प्रसूता की मौत हो गई। दोनों मौतों से परिजनों में गुस्सा है और उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही ने उनकी बेटी और नवजात दोनों की जिंदगी छीन ली।
अब परिजन दोषी डॉक्टरों और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान परिजनों द्वारा जमकर हंगामा भी किए जाने की बात सामने आई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए समझा कर मामले को शांत कराया।
वहीं मामले में मृतिका की ननद बिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी भाभी के पेट में बच्चा था जो ऑपरेशन के दौरान रामा हॉस्पिटल में मृत अवस्था में पैदा हुआ। फिर भाभी की हालत खराब हुए जिन्हें वाराणसी रेफर किया गया। जहां उनकी भी मौत हो गई। इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि रामा हॉस्पिटल ने काफी पैसा डिलेवरी उपचार के नाम पर वसूले। वापस हम लोग जब आये तो अस्पताल के कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी की रहने वाली पूनम देवी उम्र 25 वर्ष है। वह प्रसव हेतु रामा अस्पताल सोनभद्र में एडमिट थी। अचानक उनकी हालत खराब होने के कारण उनको डॉक्टरों द्वारा वाराणसी रेफर किया गया। जहां एलके अस्पताल में जच्चा - बच्चा की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि राम अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर, शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।