बलिया। फेफना व्यापार मंडल के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोमवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने डीएम प्रतिनिधि को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में फेफना बाजार के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण की मांग की गई। व्यापारियों ने बंदरों से होने वाली परेशानी से मुक्ति की मांग भी की है। साथ ही फेफना सब्जी मंडी के पुनरुद्धार की मांग की गई है। इसमें प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और मंडी शेड के पश्चिमी हिस्से में चहारदीवारी शामिल है।
व्यापारियों ने बाजार में आने वाले ग्राहकों, विशेषकर महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की मांग की है। कोरोना के बाद फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद होने से व्यापार प्रभावित हुआ है। इसलिए ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग की गई है।
व्यापारियों ने फेफना-गड़वार रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण की भी मांग की है। यहां घंटों लगने वाले जाम से व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है।