'महावतार नरसिम्हा' ने वीकेंड आते ही किया कमबैक
August 23, 2025
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है कि इसके आगे 'छावा', 'कुली' और 'वॉर 2' जैसी फिल्में भी छोटी लगने लगी हैं. वजह है इसका बजट और उसका भी कई गुना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाई गई इस एनिमेशन फिल्म ने साल की सबसे महंगी फिल्मों से भी ज्यादा रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट निकाला है.
फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन हो चुके हैं और सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की मामूली ओपनिंग से शुरू होने वाली ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके 250 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है. फिल्म आज अपने पांचवें सैटरडे के लिए कमाई कर रही है और इसमें आज बहुत बड़ा उछाल भी देखने को मिला है.
इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस एनिमेटेड फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते में 44.75 करोड़, दूसरे में 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ कमाए. इसके बाद चौथे हफ्ते फिल्म की कमाई 30.4 करोड़ रही.
29वें दिन 1.85 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने आज यानी 30वें दिन फिर से रफ्तार पकड़ी और 6:15 बजे तक 2.97 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 223.57 करोड़ हो गया है. आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 29 दिन में वर्ल्डवाइड 286.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और अब बहुत जल्द वर्ल्डवाइड 300 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए बेताब दिख रही है.
इस फिल्म ने अब तक की इंडिया में बनी सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 183.38 करोड़ रुपये कमाए थे. जिससे 'महावतार नरसिम्हा' काफी पहले आगे आ चुकी थी.
हालांकि, 225 करोड़ के बजट में बनी 'हाउसफुल 5' ने वर्ल्डवाइड 288.67 करोड़ कमाए थे. अगर 'महावतार नरसिम्हा' के 29 दिन के दुनियाभर के कलेक्शन 286.70 करोड़ में 30वें दिन का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोड़ दें तो ये 'हाउसफुल 5' को पीछे छोड़ चुकी है.