Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः कालिका प्रसाद बने एआइएमआइएम पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी! दलित मुसलमां करो विचार, कब तक सहोगे अत्याचार के नारे से गूंजा बलिया


बलिया। एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने कालिका प्रसाद को पूर्वांचल एससी-एसटी समाज का प्रभारी बनाए जाने की खुशी में लखनऊ से बलिया प्रथम आगमन पर कलेक्ट्रेट स्थित आम्बेडकर संस्थान में सोमवार को उनका जबरदस्त स्वागत किया। 

सबसे पहले कालिका प्रसाद व सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बाबा साहब अमर रहे, ओवैसी साहब जिंदाबाद, शौकत साहब जिंदाबाद, डॉ. टीपी सिंह जिंदाबाद का नारा लगा। साथ ही दलित मुसलमां करो विचार-कब तक सहोगे अत्याचार के नारों से कलेक्ट्रेट कंपाउंड गूंज उठा।               

पूर्वांचल के प्रभारी कालिका प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम समाज ने दलित समाज को जब भी जरूरत पड़ी है, खुलकर साथ दिया है। इस देश में दलित और मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ गया है। अब समय आ गया है कि हम लोग इकट्ठा हो जाए और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करें। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक हर समाज के लोग तेजी से पार्टी से जुड़ रहे हैं। हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब और मजलिस पर सबका भरोसा बढ़ रहा है। 2027 के चुनाव में पार्टी दमदार प्रदर्शन करेगी। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी किसी एक जाति एक समुदाय की पार्टी नहीं है। सबको साथ लेकर चल रही है, बलिया को ये जो सम्मान मिला है, सभी पदाधिकारी मिलकर जी जान लगाकर पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम, जिला सचिवगण अताउल हसन, फरीद अहमद मुराद व दीपक यादव, संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, हाफिज मोहम्मद शहबाज, त्रिभुवन राम, छोटन राजभर, दिलीप कुमार छोटू खान, सनाउल्लाह खान, नियाज अहमद, रमजान खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |