ब्रेकिंग
थाना रॉबर्ट्सगंज व महिला थाना रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम द्वारा छापे मारी कर महिला समेत पुरूष बरामद।
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र, अनिल कुमार की बाइट इस प्रकार।
अवनीश कुमार,व अविनाश सिंह को गिरफ्तार कर दो महिलाएं रेस्क्यू की गई।
बड़ा सवाल यह हैं कि बहुत दिनों से गेस्ट हाउस चर्चे में है लेकिन कार्यवाही जल्द होती नही हैं कब होटलों पर होगी कार्यवाही।
एडिशनल एसपी ने बात चीत में कहा कि लगातार अन्य होटलो कि छापे मारी की जाएगी।