संग्रामपुर: ई-रिक्शा चोर को पुलिस ने भेजा जेल
August 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को थाना संग्रामपुर पुलिस ने ई- रिक्शा चोरी करने वाले चोर को पकड़कर जेल भेजा ।थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि एक ई- रिक्शा चोर श्रीराम उर्फ सियाराम पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा निवासी राम चंद्र का पुरवा मजरा टेवा मंझनपुर कौशाम्बी जो ई- रिक्शा चोर है।यह अपराधी पिछले 5 बार प्रतापगढ़ और अमेठी के थानों से सम्बंधित धाराओं में जेल जा चुका है।ई- रिक्शा चोर यह नीले रंग का ई रिक्शा प्रतापगढ़ से चोरी करके क्षेत्र के विशेषरगंज ला रहा था।पूरे भुवाला मालती नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान कागजात उपलब्ध न करा पाने से और कड़ी पूछताछ में जानकारी दी कि यह प्रतापगढ़ से ई- रिक्शा चोरी करके लाया है।चोर को पकड़ने में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह व कांस्टेबल श्रीशचंद्र यादव का सराहनीय सहयोग रहा। अपराधी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।