संग्रामपुर: करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत
August 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे परऊ मजरा संग्रामपुर निवासी राम कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव उम्र 22 का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। रामकुमार प्रतिदिन की भांति आज सुबह अपने गाय - भैंसों के लिए हरा चारा काटकर उसे चारा मशीन में कतर (बाल) रहा था कि अचानक बिजली का करेंट चारा मशीन में आ गया और रामकुमार करेंट की चपेट में आ गया परिजनों ने आनन-फानन में निजी साधन से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले आए लेकिन अस्पताल के बेड पर पहुंचने से पहले ही राम कुमार की मृत्यु हो गई।परिजन मृतक को मोटरसाइकिल से पुनः घर लेकर चले गए।थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी तक कोई भी तहरीर या सूचना नहीं आई है।मृतक अपने तीन भाइयों में बीच का है अभी शादी नहीं हुई है। परिवार में माता - पिता सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।