लखनऊ: महिंगवा क्षेत्र इंदारा गांव में देर रात चार घरों में लाखों रुपए की चोरी, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
August 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदारा गांव में चार घरों में चोरी करने के बाद पांचवें घर में कच्छा बनियान पहन कर दो चोरों ने बंदूक की नोक पर लाखों रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए। गुरुवार की देर रात हथियारबंद चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया और चोर कच्छा बनियान पहने और बंदूक लेकर आए थे। शिवकुमार सिंह के घर से एक जोड़ी झुमकी, एक माला और सात हजार रुपए चुराए गए। रमेश के घर से चोरों ने दो बक्सों का ताला तोड़कर चार सोने की माला, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन नाक की कील, एक जोड़ी कान के टॉप्स, एक मांग टीका, एक नथनी, एक जोड़ी सोने की झुमकी और चांदी की कमर पेटी चुराई। रामनरेश के घर से चोरों ने एक बक्से का ताला तोड़कर चार चांदी की कमर पेटी, दो जोड़ी सोने की झुमकी, करीब 10 ग्राम वजन का सोने का हार, सात जोड़ी चांदी की पायल, पांच नाक की कील, चार जोड़ी चांदी की बिछिया, दो चांदी की चेन और लगभग 7000 रुपए नकद चुरा लिए। वहीं कुछ अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने पर चोर भाग निकलें। वहीं पीड़ित रमेश ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच पड़ताल में जुटी है।