लखनऊ: गृहकर बकायेदारों से नगर निगम ने बसूले 20 लाख से अधिक और सील किए 12 भवन
August 22, 2025
लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा कर बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष संपत्ति कर वसूली अभियान के तहत बुधवार और गुरुवार को विभिन्न जोनों में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम की टीमों ने बकायेदारों से 20 लाख 81 हजार रुपये से अधिक की वसूली की, वहीं 12 भवनों को सील किया गया।नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि कर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि 31 अगस्त तक आवासीय भवनों पर एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर हाउस टैक्स में मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसके बाद यह छूट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसी तरह व्यावसायिक भवन स्वामियों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसका लाभ वे भी 31 अगस्त तक ले सकते हैं। इसके बाद किसी को कोई छूट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।