लखीमपुर खीरी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आई०डी०ए० 2025 अभियान में जनपद के नगरीय क्षेत्र में मोबाइल टीम द्वारा लोगों को फाइलेरिया रोधी औषधियों का सेवन कराया जा रहा है। इसी क्रम में विकास भवन में कैंप लगाकर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित विकास भवन के लगभग 200 कर्मचारियों ने दवा का सेवन किया।मोबाइल टीम ने पुलिस विभाग में भी कैंप लगाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दवा खिलाई।मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने इस अवसर पर बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, इसलिए इससे बचाव का एकमात्र उपाय दवा का सेवन है। उन्होंने कहा कि 01 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दवा खाली पेट नहीं खानी चाहिए।सीडीओ ने सभी कर्मचारियों व आमजन से अपील की कि फाइलेरिया से बचाव हेतु हर पात्र व्यक्ति अनिवार्य रूप से दवा का सेवन करें, ताकि जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।