लखनऊः बीकेटी नगर पंचायत ईओ पर महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप! किसान यूनियन ने दिया धरना, अधिकारी को हटाने और कार्रवाई की मांग
August 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी नगर पंचायत में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। बता दें कि बीकेटी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इंद्रभान पर महिलाओं से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में बीते मंगलवार दोपहर से नगर पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। वहीं बीकेटी तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी कार्यालय आने वाली महिलाओं से अनुचित व्यवहार करते हैं। आरोपों के अनुसार, अधिकारी महिलाओं से रात में मिलने की बात करते हैं। वे उनके रंग-रूप पर टिप्पणी करते हैं और अपने आवास पर बुलाते हैं। संगठन की एक कार्यकर्ता के साथ भी उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। शुक्रवार दोपहर में नगर पंचायत में पड़ा ताला के ताले को एसीपी बीकेटी ने खुलवाया इसी दौरान लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा नगर पंचायत कार्यालय के बाहर किसानों को लेकर धरने पर बैठ गए। जहां धरने की खबर मिलते ही लखनऊ अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सुरभी को जिलाअध्यक्ष आलोक वर्मा ने ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की मांग है, कि अधिशासी अधिकारी को तत्काल हटाया जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश और बीकेटी थाना पुलिस व सैरपुर थाना पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। वहीं बीकेटी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इंद्रभान ने बताया कि, मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद है, मुझे एक राजनीति षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है, मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया है।