अमेरिका में खालिस्तान का विरोध कर रहे थे सुखी चहल, दोस्त के घर डिनर के बाद मौत
August 03, 2025
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले मशहूर बिजनेसमैन और एंटी खालिस्तानी सुखी चहल की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. सुखी चहल खालसा टुडे के संस्थापक और सीईओ थे, जो अमेरिका में भारत समर्थक विचारधारा को बढ़ावा देने और खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ मुखर रहने के लिए जाना जाता है.
चहल ने लगातार खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और भारतीय प्रवासियों को इन कट्टरपंथी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी.
सुखी चहल की मौत गुरुवार (31 जुलाई 2025) की रात कैलिफोर्निया में एक जान-पहचान के व्यक्ति के घर डिनर के तुरंत बाद हुई. उनके करीबी मित्र जसपाल सिंह के अनुसार खाना खाने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले वह पूरी तरह स्वस्थ थे. यह अप्रत्याशित घटना उस समय घटित हुई जब चहल 17 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में होने वाले खालिस्तान जनमत संग्रह का ज़ोरदार विरोध कर रहे थे. उनकी मौत ठीक उसी कार्यक्रम से कुछ दिन पहले हुई, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है.
चहल को खालिस्तान समर्थक संगठनों से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं. उनके मित्र बूटा सिंह कलेर ने पुष्टि की कि चहल को लगातार धमकियाँ मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी पीछे हटने का नाम नहीं लिया.
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. समुदाय में सवाल उठ रहे हैं क्या उन्हें जहर दिया गया?क्या यह सिर्फ स्वाभाविक मौत थी या पूर्व नियोजित घटना? क्या किसी साजिश के तहत उनकी आवाज को हमेशा के लिए खामोश किया गया, जबकि पुलिस ने अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं की है.